भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं गौड ब्राह्मण सभा करेगी पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम

ब्राह्मण समाज के पथ प्रदर्शक भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं गौड ब्राह्मण सभा करेगी पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम

श्रीगंगानगर में इस बार भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर गौड ब्राह्मण प्रबंध समिति तथा ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वधान में 6 मई से 10 मई पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । गौरतलब है कि इस अवसर पर गौड ब्राह्मण महासभा के 50 साल पूरे होने के अवसर पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर 6 मई को बालाजी धाम गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ ब्राह्मण नेता पवन गौड ने बताया कि 7 मई को गॉड ब्राह्मण महासभा द्वारा शाम को 4:00 बजे महिलाओं की रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, अगले दिन विवाह योग्य युवक युवतियां का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी गोत्रों के योग्य युवक युवतियां हिस्सा ले सकेंगे ,इसके अलावा 9 मई को अर्धरात्रि जागरण का भी आयोजन किया जाएगा, वहीं परशुराम चौक की साफ सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा । 10 मई को भगवान परशुराम के जन्म दिवस पर प्रात 8:00 बजे पुरानी आबादी के गोड सभा भवन में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 से 12 बजे तक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा । इसी दौरान मेहंदी में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं व समाज के राजकीय सेवा में चयनित समाज के विप्रो को सम्मानित किया जाएगा