एसपी गेट के बाहर युवक ने डीजल डालकर आग लगाने का किया प्रयास, दबंगों की गुंडई और घर में घुसकर लूटपाट से था परेशान, आरोप- 6बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

हरदोई। दबंगों से परेशान युवक ने एसपी कार्यालय के बाहर डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया है। कई बार दबंगों ने उसके घर में आग लगा कर उत्पात मचाया। जिसकी उसने 6बार शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने से आहत युवक ने खुद पर डीजल उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया। तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसको दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस की सतर्कता से अनहोनी घटना को बचाया जा सका है, लेकिन हरदोई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर उठ रहे है।

हरदोई में शहर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली से नाराज हिमांशु पाल ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आग लगाने का प्रयास किया है। शहर के आजादनगर निवासी पीड़ित का आरोप है कि उसके घर में घुसकर प्रियांशू सिंह चौहान उर्फ टाइगर, सचिन गुप्ता गुंडागर्दी करते है। जोकि आयुष ठाकुर के घर में रहते है। उन्होंने तीन बार घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। इसके बाद आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। जिसकी उसने 6 बार शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी से आहत होकर हिमांशु एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां गेट पर उसने पिपिया में लाया हुआ डीजल उड़ेल लिया। इसके बाद उसने जैसे ही आग लगाने का प्रयास किया तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। फिर क्या था उसने रोते हुए पूरे मामले की दास्तान सुनाई। जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले से जमीन सरक गई। योगी सरकार में जहां एक तरफ अपराधियों को बुलडोजर का खौफ दिखाया जाता है। वही दूसरी तरफ अपराधी घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट कर रहे है। जिससे हरदोई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। साथ ही शहर कोतवाल संजय पांडेय के संरक्षण में दबंगों पर कार्रवाई न होने की चर्चा है।

मामले में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के आजादनगर निवासी एक युवक ने आग लगाने का प्रयास किया। जिसे एसपी ऑफिस गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। मामले में हिमांशु ने तीन लोगों प्रियांशू सिंह उर्फ टाइगर, आयुष ठाकुर, सचिन गुप्ता पर आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।