सांड से टकराकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, साइकिल से बोरी लादकर घर जा रहा था, दो सप्ताह पहले हुआ था घायल

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व इनायतपुर पुलिया के पास सांड से टकराकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह साइकिल पर बोरी रखकर घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में उसे आवारा सांड ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवक के पिता ने पाली थाने में सूचना दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी रामनिवास पुत्र मेवाराम ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने बताया कि बीती 2 अप्रैल की शाम को उसका 20 वर्षीय पुत्र धीरज साइकिल पर गेहूं की बोरी लाद कर भैंसी नगला गांव से वापस अपने घर जा रहा था, तभी रूपापुर भरखनी मार्ग पर इनायतपुर पुलिया के पास जैसे ही पहुंचा तो, तीन-चार आवारा सांड लड़ते हुए धीरज की साइकिल से टकरा गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, धीरज को सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया था। रात्रि में अचानक उसकी तबीयत अत्यधिक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे 3 अप्रैल को लोहिया अस्पताल फतेहगढ़ फर्रुखाबाद ले गए। जहां से हैलट हॉस्पिटल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। रामनिवास ने बताया कि इलाज के दौरान मंगलवार को धीरज की मौत हो गई और वह बगैर पोस्टमार्टम कराए हुए शव अपने घर ले आया है। पुलिस ने सूचना दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।