हरदोई में अनियंत्रित कार ने दो बाइकों को रौंदा, हादसे में दो लोगों की मौत दो की हालत गंभीर, शाहाबाद-जगदीशपुर मार्ग पर हुआ हादसा

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र में अनियंत्रित क्रेटा कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार लोनार थाना क्षेत्र के गदाईपुर के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद संतुलन खो चुकी कार ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में सर्वेश और नरेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे से शाहाबाद-जगदीशपुर मार्ग काफी देर के लिए अवरुद्ध हो गया, वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं।

एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शाहाबाद- जगदीशपुर मार्ग पर क्रेटा कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। जिसमें सर्वेश और नरेश की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।