बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट करने के मामले में मुकदमा दर्ज


संकिसा।बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट करने के मामले में मेरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव विरायमपुर निवासी विशेष कुमार पुत्र शिवकुमार ने बाइक सवार अज्ञात तीन लुटेरों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 4 अप्रैल की रात 8:30 बजे विशेष कुमार अचरा से अपनी पल्सर बाइक व्दारा अपने घर जा रहा था इसी समय अचरा सराय मार्ग गांव कोला के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन लुटेरों ने विशेष कुमार की बाइक में धक्का मार दिया तो विशेष कुमार ने अपनी बाइक रोक ली।लुटेरों ने भी अपनी बाइक को खडा कर दिया और बाइक से नीचे उतर कर मेरे साथ मारपीट की और मेरी पल्सर बाइक,एक वीवो का मोबाइल तथा एक हजार रुपये की नकदी छींन कर वापस अचरा की तरफ भाग गए।मेरापुर पुलिस ने घटना के मामले में विशेष कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार तीन लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।