धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में जांच कर रही पुलिस

संकिसा।रविवार को गांव कुरार में एक मकान में हो रहे सत्संग में अचानक छापामार कर आर एस एस के जिला प्रमुख दिनेश तोमर ने अपनी टीम के साथ आपत्ति जनक साहित्य सहित तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर तीनों के विरुद्ध धर्मांतरण कराने की तहरीर भी दी थी, पर थाना पुलिस ने जांच की बात कहकर तीनों व्यक्तियो को थाने में बैठा लिया था। रविवार देर शाम तक जांच में पुलिस को धर्मांतरण कराने के कुछ भी साक्ष्य नही मिले तो बैठाए गए तीनों व्यक्तियों को अन्य जिम्मेदार लोगों के सिपुर्द करके हिदायत दी गई थी कि जब भी जांच ( व्यानो) आदि के लिए थाने बुलवाया जाएगा तो तीनों लोग थाने में उपस्थिति होंगे।इसी क्रम में सोमवार को सी ओ कायमगंज सतेंद्र कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी मेरापुर नवीन कुमार सिंह ने कई घंटे गांव कुरार में घूम 2 कर लोगों को अलग ले जाकर पूंछ तांछ की। पता चला है कि अभी तक किसी ग्रामीण ने धर्मांतरण किए जाने की पुष्टि नही की है। गांव में लोग तरह 2 की चर्चाएं कर रहे है। जिस घर में सत्संग होता है उस व्यक्ति के बारे में लोगों का कहना है कि ये गांव में कुछ काम नही करता है, परंतु वह ठाट बाट से रहता है। जबकि इनके बिरादरी के अन्य लोग मजदूरी करके गुजर वसर करते है। जब इस सम्बंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आज बैंक खुलने पर संबंधित लोगों के बैंक खाते भी मेरे स्तर से चेक किए गए उनमें कोई फंडिंग जैसी बात नहीं निकली है। मामला गंभीर होने के कारण अभी प्रकरण की जांच चल रही है। जिन लोगों के विरुद्ध धर्मांतरण की तहरीर दी गई है उनको एक बार पुनः थाने बुलवाकर गहन पूंछताछ की जाएगी। अभी क्लीन चिट नही दी गई है। पता चला है कि जिस शिक्षक के विरुद्ध आरोप लगाया गया है वह आज कालेज न जाकर चुनाव ड्यूटी का प्रशिक्षण लेने जिले पर गए हुए हैं।