देख लीजिए कैसे पशु तस्करी के एवज में रिश्वत मांग रहे दीवान, ऑडियो हुआ वायरल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी डॉ अनिल कुमार द्वारा लगातार अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का फेर बदल किया जा रहा था। हालांकि आचार संहिता लगने के बाद ट्रांसफर और तबादले रोक दिए गए। जिसका खामियाजा यह हुआ कि सपा के आदेशों के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी बेधड़क होकर धनउगाही करने में सक्रिय हो गए हैं। जिसकी खबर विभागीय अधिकारियों को तो है लेकिन बावजूद इसके दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ऐसा ही मामला जनपद के नौगढ़ सर्किल के अंतर्गत आने वाले चकरघट्टा थाने से सामने आया है। जिसमें तैनात दीवान संजय यादव का एक सप्ताह पूर्व से एक तथाकथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दीवान संजय यादव द्वारा एक महिला से बातचीत की जा रही है। और महिला से किसी आरोपी को छोड़ने और पशु तस्करी करने से संबंधित मामले में रिश्वत मांगी जा रही है। और ऑडियो से अभी समझ में आ रहा है कि पूर्व में भी दीवान संजय यादव द्वारा कुछ पैसे लिए जा चुके हैं। बावजूद इसके और मांग की जा रही है। वायरल ऑडियो से यह समझ में आ रहा है कि डीलिंग किसी लंबे मामले की हो रही है।

हालांकि इस मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद विभागीय संबंधित अधिकारियों को दीवान संजय यादव और एक महिला द्वारा बातचीत करने के ऑडियो को भेजा गया। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले में करवाई तो दूर देखने तक की जहमत नहीं उठाई गई। और अब तक नहीं मामले में कोई जांच हो पाई है और ना ही मामला स्पष्ट हो पाया है।

अब देखना यह होगा कि चकरघट्टा थाने में तैनात दीवान संजय यादव तथा महिला के बीच हो रही बातचीत का तथाकथित ऑडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा इस पर किस तरीके से संज्ञान लिया जाता है और क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।