वार्षिक परीक्षाफल का वितरण समारोह भव्य रूप से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

सुमित गर्ग,

खेरागढ़।श्री पूरन चंद्र रमेश चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खैरागढ़ में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू एवं जिला संघचालक होतम सिंह तथा खंड संघचालक यदुपत सिकरवार ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया । परीक्षाफल एवं पुरस्कारों को पाकर भैया बहनों के चेहरे खिलउठे।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू नें छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि परीक्षाफल का उद्देश्य आत्ममूल्यांकन है व इससे प्रेरणा लेकर दिन-प्रतिदिन सुधार की प्रक्रिया में अग्रसर होना चाहिए।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र कुमार अग्रवाल ने सभी को श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया इस मौके पर समस्त आचार्य जी एवं अनेक अभिभावक उपस्थित रहे ।