थाना रजावली पुलिस ने नगला बीच से दो युवकों को किया गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद/सिटी अपडेट:थाना रजावली के ग्राम नगला बीच में नाजरीन पत्नी लाल मोहम्मद ने रिपोर्टदर्ज कराई है कि उसका बेटा आसिफ निवासी नगला बीच नगला बीच में यूनीस के ढाबा पर खाना खाने गया था तभी यूनिस और उसके भाई मीनेश पुत्र पप्पू खां चांद शमशाद खां आदि ने मारपीट कर दी और चाकू मार दिया जिससे उसको काफी चोटे आई और लहुलुहान हो गया। थाना राजावली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।