रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक का वीडियो वायरल,विभाग में मची खलबली

फर्रुखाबाद संकिसा।एक और राजस्व निरीक्षक का सोशलमीडिया पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है।वीडियो वायरल होने से राजस्व विभाग में खलबली मच गई।तहसील सदर के खिमसेपुर में कार्यरत राजस्व निरीक्षक सोरन सिंह वायरल वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिख रहें हैं।सिटी अपडेट न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।तहसील सदर परगना शमशाबाद थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बीसलपुर बांगर निवासी श्री भगवान जाटव पुत्र चतुरी लाल ने सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि सदर उप जिलाधिकारी के यहां पैमाइश हेतु आवेदन किया था।इस संबंध में राजस्व निरीक्षक सोरन सिंह ने कच्ची पैमाइश की रिपोर्ट लगाने के लिए यह कहकर मुझसे मांग की कि इसमें 20000 रुपये का सरकारी खर्चा लगेगा।तो मैंने राजस्व निरीक्षक सोरन सिंह को दो बार में 20000 रुपये दे दिए।तब राजस्व निरीक्षक ने 28 सितंबर 2023 को कच्ची पैमाइश की रिपोर्ट लगाई। 6अक्टूबर 2023 को तहसीलदार ने उप जिला अधिकारी के लिए रिपोर्ट अग्रेषित कर दी।मेरी भूमि पर बाबूराम का कब्जा पाया गया उप जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक तहसीलदार की आख्या को पुष्टित कर पत्थरगढी का आदेश कर दिया गया। पत्थरगढी के लिए जब मैने राजस्व निरीक्षक सोरन सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने रुपए की और मांग की।तब मैंने उनको पुनः रुपए दिए और रुपए देते हुए उनका वीडियो बना लिया।शिकायती पत्र में श्री भगवान सिंह ने भूमि से कब्जा हटवाये जाने और राजस्व निरीक्षक सोरन सिंह द्वारा अवैध रूप से लिए गए रुपए वापस कराए जाने की तहसीदार से मांग की है।