श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद टाक का भव्य अभिनंदन


- ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने पर जताया मुख्यमंत्री व भाजपा का आभार
- कुम्हार समाज सहित सर्व समाज के सैंकड़ों लोग उत्साहपूर्वक हुए शामिल
श्रीगंगानगर, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति, श्रीगंगानगर द्वारा श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद राय टाक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् पहली बार श्रीगंगानगर पधारने पर भव्य अभिनंदन किया गया। संरक्षक सदस्य साधुराम भोभरिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी के नेतृत्व में चहल चौक स्थित कुम्हार धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मनोज कुलचानिया, लालचंद जलंधरा, पवन नंदीवाल, सुभाष टाक, राकेश पेंसिया आदि के नेतृत्व में युवा टीम ने प्रहलाद राय टाक पर जेसीबी द्वारा पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद राय टाक तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पाण्डे, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम स्वामी, अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा जिला प्रभारी गिरधारी लाल जांगिड़, कृषि उपज मण्डी समिति सेवानिवृत्त सचिव रामप्रताप कलवासिया, पार्षद प्रेम घोड़ेला, पार्षद कृष्ण कुमार ?गुल्लु? तथा पार्षद जगदीश घोड़ेला मंचासीन थे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों एवं जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने महाराजा दक्ष प्रजापत तथा श्रीयादे माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात् जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति पदाधिकारियों, सदस्यों सहित कुम्हार समाज एवं सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रहलाद राय टाक को फूलों का गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा राजस्थानी साफा व फूलमालाऐं पहनाकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रहलाद राय टाक को श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त करने सहित कुल 5 बोर्डों में ओबीसी वर्ग का अध्यक्ष बनाने से समूचा कुम्हार समाज एवं ओबीसी समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ उन्होंने कुम्हार धर्मशाला का पट्टा बनाने पर नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पाण्डे का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे कुम्हार समाज को दोहरी खुशी मिली है।
श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद राय टाक ने अपने जोरदार सम्मान से अभिभूत होकर जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति सहित सबका तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए समाज के सर्वांगीण उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर संरक्षक प्रभुदयाल डाल व साधुराम भोभरिया, पूर्व संरक्षक रामप्रताप चांदोरा, प्रेम छापोला एडवोकेट पूर्व प्रधान, सुरेन्द्र जलंधरा पूर्व उप प्रधान, मनीष प्रजापत भाजपा अटल मण्डल अध्यक्ष, बालकृष्ण कुलचानियां, प्रेमचंद टाक, दिनेश शर्मा, तरूण जैन, भूराराम टाक, डॉ. राजेन्द्र सारडीवाल, शिशुपाल वर्मा, वेदप्रकाश ढुंढाड़ा, सत्य रत्तीवाल, पवन माहर, दीनदयाल बागोरिया, पारसराम सेवटा, केसरा राम, महेन्द्र झटवाल, डॉ. हरमल नोखवाल, रामेश्वर नोखवाल, साहबराम घोड़ेला, कमलेश वर्मा, मंजू टाक, चित्रा, सुलोचना, सुभाष देवर्थ पूर्व मण्डल अध्यक्ष, शीशपाल टाक प्रभारी, संतोष सेवटा, सुरेश नोखवाल, करणी सिंह किरोड़ीवाल, बलविन्द्र सिंह मग्गो अध्यक्ष देहात मण्डल, कुलदीप पूर्व सरपंच लाधुवाला, वकील मायल पूर्व सरपंच नेतेवाला, श्रीचंद चौधरी जिलाध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा, सीताराम जलंधरा, राधेश्याम बरावड़, डॉ. देवेन्द्र चांदोरा, वेदप्रकाश टाक, गुरजंट सिंह सिकंदर, स्वर्ण सिंह, अंग्रेज धारीवाल, मनोज पंवार, अमित पंवार, कालूराम देवर्थ, फूलचंद छापरवाल, राजेन्द्र चांदोरा, सोहनलाल सिंगाठिया, ताराचंद सिंगाठिया, मुकेश ढुंढाड़़ा, केसर सिंह, विजय रोकणा, रणवीर किरोड़ीवाल, अमरचंद गुरिया, मांगीलाल चांवरिया, बलराम गोयल, राजेन्द्र झटवाल सहित सैकड़ों की संख्या में जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति, पदाधिकारी, सदस्य तथा कुम्हार समाज एवं सर्व समाज के महिलाएं-पुरुष उपस्थित थे। मंच संचालन एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला व साधुराम भोभरिया ने किया