जालसाजो ने बनाया मंदबुद्धि युवक को ठगी का शिकार

धोखा धडी का हुआ शिकार युवक चंद्रशेखर उम्र लगभग 25 वर्ष मंदबुद्धि का है जहां काम मिल जाता था वहां पर मजदूरी करने चला जाता था चंद्रशेखर के नाम लगभग 10 बीघे जमीन थी, जो निवासी ग्राम अमिलिहा थाना भरतकूप का रहने वाला है । पीड़ित व पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है इस गांव के ही दबंग व माफिया शिव विलास पुत्र चंद्रपाल सरदार विजय शंकर उर्फ गुड्डू पुत्र रामेश्वर निवासी महुराई अंश दुबरिया किसी ना किसी प्रकार से जमीन को हड़पना चाहते थे । 8 जनवरी 2024 को शाम जालसाज पीड़ित चंद्रशेखर से कहा तुम हमारे साथ चलो हम तुम्हें वहां पर परमानेंट काम दिलवा देंगे सुबह पीड़ित को अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर लिवा गए, और सुदीनपुर में शराब पिलाकर उसे तहसील कर्वी ले जाकर उसके नाम की जमीन विजय शंकर ने अपनी पत्नी पूनम के नाम तथा शिव विलास ने अपनी मां भूरी उर्फ आशा देवी के नाम का बैनामा लिखवा कर उसके हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा लगवा कर रजिस्ट्री दफ्तर पुरानी कोतवाली कर्वी में ले जा कर डरा धमका कर बयान दिलवाकर बैनामा की रजिस्ट्री करा ली और स्वयं हॉसिया के गवाह बन गए । ₹20000 चंद्रशेखर को दिए गए और रजिस्ट्री करने के बाद उसे विजय शंकर के घर ले गए और दूसरे दिन ₹20000 जो दिए गए थे वापस लेकर बदौसा जाकर कसौधन मोटर की दुकान से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस खरीद कर विजय शंकर ने अपने मार्फत से दिलवाया और उसे लेकर क्रमशः बाबा ढाबा शिवरामपुर विजयशंकर का है अपने घर माहुराई तथा अपनी रिश्तेदारी गांव चूआ खेरवा में लगभग एक माह तक उसे छिपाकर रखा । एक दिन मौका पाकर लगभग शाम 7:00 बजे चंद्रशेखर मौका पाकर चूआ खेरवा से मोटरसाइकिल से घर आकर बताया कि जालसाजों ने उसका अपहरण कर कर्वी में ले जाकर शराब पिला कर डरा धमका कर उसकी जमीन लिखवा लिया है और लगभग एक माह से बंधक बना कर रखें है जिससे किसी को कोई जानकारी न होने पाए । मामले की? जानकारी के लिए चंद्रशेखर की मां कर्वी में मिलने के लिए चंद्रशेखर के ससुर लंकेश व अपने दोनों भाई महेश प्रसाद व गजानन को फोन करके अपने बेटे चंद्रशेखर के साथ तहसील कर्वी आई । जालसाजों द्वारा दिलाई गई गाड़ी को लेकर अपने बच्चे चंद्रशेखर के साथ पहुंच कर अपने भाइयों का इंतजार कर रही थी कर्वी में ।उसी समय विजय शंकर ,शिव विलास उर्फ गुड्डू पटेल मोटरसाइकिल दोनों पहुंचकर चंद्रशेखर के हाथ से मोटरसाइकिल की चाबी छीन कर मोटरसाइकिल लेकर इलाहाबाद रोड में पेट्रोल टंकी की ओर जाने लगे इसी बीच पकड़ने लिए दोनों भाई पहुंच गए जिन्होंने पीछा कर शोर गुल करते हुए उनको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों तेजी से भाग गए पकड़े नहीं जा सके प्रार्थना एक कोतवाली जाकर सूचना दी लेकिन पुलिस ने राजस्व का मामला बात कर रिपोर्ट नहीं लिखी प्रार्थना ने उच्च अधिकारी को इस घटना के बारे में कार्यवाही करने के लिए सूचित किया लेकिन आज तक पुलिस के स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है । मंदबुद्धि युवक चन्द्रशेखर की जमीन बेईमानी पूर्वक छल व कपट करके बगैर कोई मूल दिए सर्किल रेट से कम कीमत दिखाकर राजस्व की चोरी की नीयत से कम रेट का स्टाप लगाकर फर्जी रजिस्ट्री कराई गई।जमीन का मूल ₹20000 देकर पुनः उसे लेकर मोटरसाइकिल खरीदी और उसे पुनः छीन लिया गया है लगभग एक माह तक बेटे को बंधक बनाकर रखकर उसे प्रताड़ित किया गया है जिसमें विजय शंकर ,शिव विलास ,पूनम भूरी उर्फ आशा रानी तथा दस्तावेज लेकर सभी की भूमिका रही है इस मामले पर पीड़ित व पीड़ित के परिवार जनों ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व सीएम योगी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है अब देखना यह है की पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी एवं सीएम योगी किस प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हैं क्या चालबाजी से ली हुई जमीन क्या दबंगों से छूट पाएगी या फिर गरीब मंदबुद्धि चंद्रशेखर व उसके परिवारजन आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेगा । इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा जो चेक दिए गए हैं जो खाते पर चेक लगाए गए हैं उनको देखा जाए क्या पीड़ित को पैसा मिला है या नहीं ,चेक की गंभीरता पूर्वक जांच हो पीड़ित जमीन बेचना नहीं चाहते हैं । लेकिन दबंगों द्वारा जबरदस्ती जमीन को छल कपट द्वारा ले ली गई है । उच्च अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाए । जिससे गरीब को अपनी जमीन फिर से मिल सके । बताया कि जो फसल लगी है जो पीड़ित लगा रखे हैं फसल को भी काटने को लेकर दबंग लगातार धमकी दे रहे हैं ।