दो बाईकों में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, एक बाइक चालक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, मुंडेर गांव के पास हुआ हादसा

हरदोई। पाली-रूपापुर मार्ग पर मुंडेर गांव के पास दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। जिसे आनन फानन सवायजपुर सीएचसी ले जाया गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

पाली थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव के श्यामसुंदर का पुत्र हरिमोहन शुक्ला रविवार देर शाम अपनी बाइक से रूपापुर की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जब वह मुंडेर गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे अमिरता गांव के दुर्गेश की बाइक से हरिमोहन की बाइक टकरा गई। आमने-सामने की हुई टक्कर में हरिमोहन और दुर्गेश सड़क पर जा गिरे। हरिमोहन के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे बड़ी मात्रा में खून सड़क पर फैल गया। एंबुलेंस में लाद कर दोनों को सवायजपुर सीएचसी भेजा गया जहां डाक्टर ने हरिमोहन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी हरिमोहन के परिजनों को दी। परिजन भी कुछ ही समय बाद घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उधर घायल दुर्गेश को उपचार के लिए सवायजपुर सीएचसी भेजा गया है। बताते हैं कि उसे भी गंभीर चोटें आईं हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।