हरदोई में त्यौहारों से पहले शुरू हुई मिलावटखोरी, जहरीली मिठाई खाने से तीन बच्चे हुए बीमार, मेडिकल कॉलेज रेफर

हरदोई। शाहाबाद में जहरीली मिठाई खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे बीमार हो गए। जिनको आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। त्यौहारों से पहले बाजारों में बिकने के लिए जहरीली मिठाई उतर गई है। जो लोगों की सेहत पर बुरा असर डालने का काम कर रही है। बच्चों के बीमार होने से खाद्य एवं औषधि विभाग की लापरवाही की भी पोल खुल गई है।

हरदोई के शाहाबाद कस्बे में बहार खां अपने परिवार के साथ रहते है। जिनके 4 बच्चे हसन, मरियम,जारा और मिस्बा है। जिसमें तीन मासूम बच्चों ने बाज़ार से आई मिठाई को खा लिया। जिससे मरियम,जारा और मिस्बा की हालत बिगड़ गई। बताया गया मिठाई जहरीली थी इससे बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। आनन फानन में बच्चों को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज चल रहा है। त्यौहारों से पहले ही बाजारों में जहरीला मावा और मिठाई बिकने के लिए तैयार है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इससे खाद्य एवं औषधि प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। जहरीली मिठाई खाने से मासूम बच्चों की जान पर बन आई है और प्रशासन क्लीन चिट देकर धड़ल्ले मिलावटखोरी कराने में मस्त है।