कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने विकसित भारत के निर्माण के लिए फिर से भाजपा सरकार बनाने का किया आह्वान

-----
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा नेताओं ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिए लोकसभा चुनाव में जीत के मंत्र
-------
तीसरी बार फिर से श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर हम भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने वाले हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रधान सेवक और कर्मठ कार्यकर्ता है । यह बात आज कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने श्रीगंगानगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में श्रीगंगानगर विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति तथा प्रमुख पदाधिकारीयों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री सुमित गोदारा ने कहा कि श्री भैरोंसिंह शेखावत से लेकर श्री नरेंद्र मोदी तक भारतीय जनता पार्टी में हर एक कार्यकर्ता आगे बढ़ा है और महत्वपूर्ण पदों तक पहुंचा है । उन्होंने कहा की राजस्थान में भजनलाल शर्मा के रूप में एक कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने का काम केवल भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा की श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने और यह तभी साकार हो सकता है जब हम तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे और श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे ।उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले हमारे मन में जिस गरीब और कमजोर भारत की छवि को बैठा दिया गया था उसे श्री नरेंद्र मोदी जी ने दूर करने का काम किया है। श्री गोदारा ने कहा कि आज देश का किसान समृद्ध है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत के किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित हुई है। भारत में आज ऐसी ऐसी सड़के बन रही है जिसकी हमने कल्पना तक नहीं की थी। उन्होंने कहा कि विकास की इस श्रृंखला को अनवरत गति देने के लिए एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के गायन से हुआ । श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । बैठक को संबोधित करते हुए गंगानगर विधायक जयदीप बिहानी ने श्री सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर लोकसभा की सीट बड़े अंतर से जीताने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की पार्टी का कार्यकर्ता मेरे इस आश्वासन का आधार है। �बैठक को संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद और अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। लोकसभा संयोजक बलवीर बिश्नोई ने बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक बल देने पर जोर दिया । बैठक मैं पधारने पर सभी लोगों का लोकसभा सह संयोजक आत्माराम तरड़ ने आभार व्यक्त किया । बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह लोकसभा संयोजक बलवीर बिश्नोई सह संयोजक आत्माराम तरड़ सांसद निहालचंद गंगानगर विधायक जयदीप बिहानी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जुगल डुमरा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री रमजान अली चोपदार विस्तारक प्रमोद डेलू व दलीप सिंह राजपुरोहित सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक शिव स्वामी नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौर्य पूर्व उप मुख्य सचेतक डॉ ओपी महेंद्रा विधानसभा प्रभारी हनुमान गोयल जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद राय टाक रतन गणेशगढ़िया जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता व पवन शर्मा जिला मंत्री राजू छाबड़ा मनोहर पंवार जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ सुशील अरोड़ा बलविंद्र सिंह मग्गो व मनीष प्रजापत मौर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल कासनियां मनीराम स्वामी चेष्टा सरदाना अनवर खान मुख्तयार सिंह डॉ रामसिंह राजावत सुरेश सांई जगदीश कासनियां जिला कार्यालय मंत्री शिवप्रकाश तेहरपुरिया कृपाराम सांई पूर्णचंद्र मौर्य नंदलाल मिड्ढा अमरजीत गिल अमित चलाना हरविंद्र पांडे सुभाष देवर्थ रामगोपाल यादव किशोरी लाल सिवान ओमी नायक साधु राम भॊभरिया सोनू पटीर अंजू सैनी सत्य रतिवाल कृष्ण कुमार गुल्लू मंगल चंद डाल क्रांति चुघ राजीव शर्मा रामदेव मेघवाल सुनील गांधी सुशील वर्मा सुखविंदर कौर अरविंद जाटव प्रहलाद सोनी मुकेश मक्कड़ मनोज नायक मंजीत चानी संजीव सैनी ओमप्रकाश गंगानगर सुशील वर्मा नवल किशोर शर्मा सुमित नागपाल बालकृष्ण कुलचानियां नंदलाल खन्ना मुकेश कस्वां कमल नारंग प्रियंक भाटी सीताराम बिश्नोई व श्याम सुंदर सोनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।