पीलीभीत सांसद वरुण गांधी 26 फ़रवरी बरखेड़ा 27 फ़रवरी को बहेडी के दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुचेंगे।जाने सांसद वरुण गांधी के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम।

सांसद वरुण गांधी 26 फ़रवरी बरखेड़ा 27 फ़रवरी को बहेडी के दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुचेंगे।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

सांसद प्रतिनिधि के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है सांसद वरुण गांधी 26 को बरखेड़ा एवं 27 बहेड़ी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत आ रहे हैं।दिनांक 26 फरवरी 2024 को सांसद वरुण गांधी के कार्यक्रम को जारी कर सांसद प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया है 9:00 बजे सांसद ग्राम पड़री खमरिया,09:15 ग्राम खजुरिया पचपेड़ा,09:30 ग्राम फूटा कुंआ,09:45 बजे ग्राम बरगदा,10:00 ग्राम मसीत, 10:30 ग्राम दौलतपुर पट्टी, 11:00 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किये जा रहे 525 स्टेशनों के शिलान्यास/लोकार्पण के दौरान सांसद वरुण गांधी पीलीभीत रेलवे स्टेशन के 19575 करोड़ की लागत से हो रहे कायाकल्प व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।, 11:30 ग्राम उदरहा,11:45 ग्राम दियोराजपुर,12:00 ग्राम पैनिया हिम्मत,12:15 ग्राम जादौपुर पट्टी,12:30 ग्राम पिपरिया मंडल,12:45 ग्राम ईंटा रोड़ा, 01:00बजे ग्राम नारायणपुर, 01:15 ग्राम टिकरी माफ़ी, 01:30 ग्राम बरखेड़ा यासीन, 01:45 ग्राम चंदपुरा,02:00 ग्राम ढकिया रंजीत,02:15 ग्राम चौसरा,02:30 ग्राम परसिया, 02:45 ग्राम पंकड़िया मंगली, 03:00 ग्राम सिमरा अकबरगंज मैं पहुंच कर जनता बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।तत्पश्चात सांसद वरुण गांधी पीलीभीत स्थित अपने अस्थाई निवास शंकर साल्वेट पर जनता दरवार लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे एवं कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे।इसके अलावा बहेड़ी क्षेत्र के दौरे किए जाने के संबंध में सांसद वरुण गांधी के कार्यक्रमों की समय सारणी जारी कर सांसद प्रतिनिधि सूरज शुक्ला के द्वारा बताया गया है दिनांक 27 फरवरी 2024 9:30 वरुण गांधी का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत रिछा कस्बे में किया जाएगा, 09:45 ग्राम सिन्धौरा,10:00बजे ग्राम बाजपुर,10:15 ग्राम जोखनपुर,10:30 ग्राम जाम सावंत जनूबी,11:45 ग्राम नरायण नगला,11:30 ग्राम हरेरपुर डूंडा शुमाली,12:00 बजे ग्राम गुरुशौली,12:15 बजे ग्राम मकसूदनपुर,12:30बजे ग्राम बढ़ौरा-बढ़ौरी,12:45 ग्राम मिर्जापुर रंजीत,1:00 बजे ग्राम खिदरपुर,01:30 बजे ग्राम सियाठेरी,02:00 बजे ग्राम भुझिया,02:30 ग्राम नरसुआ भैरपुरा,03:00 ग्राम बंजरिया, 3:30 ग्राम लहसोइ,03:45बजे भैंसिया,4:00बजे ग्राम बहिपुर, 4:15बजे ग्राम हरसू नगला सहित 4:30बजे ग्राम टांडा छंगा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे एवं जनता की समस्याओं को सुनेंगे।तत्पश्रात सांसद वरुण गांधी दिल्ली के लिये रवाना हो जायेगे।