हॉस्पिटल संचालकों में मरीज ले जाने को लेकर हुआ विवाद, कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग हुए घायल, घटना का LIVE वीडियो आया सामने

हरदोई। कछौना कस्बे में मरीज ले जाने को लेकर हॉस्पिटल संचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। मारपीट में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में कुछ देर बातचीत के बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़ते है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।

बताते चले कि कछौना कस्बे में स्वास्तिक और एनबी हॉस्पिटल आमने सामने है। जिनमें मरीज ले जाने को लेकर अक्सर होड़ लगी रहती है। एनबी हॉस्पिटल डॉ. मुख्तार और स्वास्तिक हॉस्पिटल का संचालन पंकज गुप्ता करते है। दोनों पक्षों में एक मरीज ले जाने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से पंकज गुप्ता,अमर गुप्ता व अन्य दूसरे पक्ष से राजू दीक्षित, आनंद,मुख्तार व अन्य के बीच मारपीट हुई है। इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए है। मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग लाठी डंडे लेकर हॉस्पिटल पर आते है। फिर कहासुनी के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने लगते है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कछौना कस्बे में स्वास्तिक हॉस्पिटल के पास मरीज ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें गाली गलौज के बाद मारपीट हुई है। पुलिस मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।