विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित

बिहाणी ऑडिटोरियम में हुआ जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम

श्रीगंगानगर,16 फरवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की वर्चुअल गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को बिहाणी शिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गंगानगर विधानसभा का जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी तरह करनपुर, सादुलशहर और सूरतगढ़ विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आमजन और लाभार्थियों की मौजूदगी रही।

आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन दिया।

बिहाणी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर श्री अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री अरविंद कुमार जाखड़, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, नगर परिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर पांडे, एसडीएम श्री संजय अग्रवाल, डीएसओ श्री राकेश सोनी, डॉ. जीआर मटोरिया, श्री नरेश बरोठिया, श्री विजय कुमार, श्री मोहनलाल अरोड़ा, श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, श्री प्रदीप धेरड़, पूर्व सभापति श्री श्यामलाल धारीवाल, श्री मुख्तार सिंह, श्री क्रांति चुघ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा गैस चूल्हे वितरित किये गए।