ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने किया इण्टर लॉकिंग सड़क का लोकार्पण

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर के ककरिया में ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने इण्टर लॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बी जे पी मंडल अध्यक्ष डॉ जी बी सिंह, गुमावा प्रधान प्रदीप सिंह, नेरथुवा प्रधान प्रति निधि बलवीर सिंह, अछई प्रधान केसरी प्रताप सिंह, प्रधान रायपुर राम करन सिंह, राजा पुर सीवन प्रधान प्रति निधि बृज कुमार सिंह, पूर्व प्रधान नेरथुवा उमेश सिंह, सुशील तिवारी, कोटेदार जय राम यादव, महेन्द्र तिवारी, विजय सिंह, घनश्याम सिंह आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।