श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत 25 घायल, ट्राली पर सवार थे 40 श्रद्धालु, आवारा गौवंश के सामने आने से हुआ हादसा, नैमिष दर्शन कर लौट रहे थे

हरदोई। नैमिष से दर्शन कर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालुओं की ट्राली पलट गई। घटना के समय लगभग 40 श्रद्धालु ट्राली में सवार थे। जिसमें 2 की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया गया सामने से आवारा गौवंश आ जाने की वजह से ट्राली रोकने में कई पलथी खा कर पलट गई। घटना के बाद आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना स्थल पर श्रद्धालुओं की सुध लेने कोई भी आला अधिकारी नही पहुंचा। मेडिकल कॉलेज पहुंच कर डीएम और एसपी ने घायलों का हाल जाना है।
बघौली थाने के बिराजीखेड़ा निवासी दलगंजन के यहां 7 फरवरी से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ था। शुक्रवार को शिव-पार्वती की बारात निकाली गई, दर्जनों श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर नैमिषारण्य पहुंचे और देर शाम को वहां से लौट रहे थे। जैसा कि बताया गया है कि रास्ते में सीतापुर रोड पर बेनीगंज कोतवाली के शुक्ला पुर के पास अचानक सड़क पर गोवंश आ गया,उसे बचाने में ट्रैक्टर बेकाबू हुआ और उसकी ट्राली सड़क के किनारे खाईं में जा गिरी। इस हादसे से ट्राली पर सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जिसको सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में ट्राली के नीचे दबे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर उन्हें एम्बुलेंस-108 की मदद से सीएचसी और मेडिकल कॉलेज भिजवाना शुरू किया गया। उसी बीच हादसे में ज़ख्मी बिराजीखेड़ा के अनिल कुमार की 40 वर्षीय पत्नी अनीता और उसी गांव के अनूप कुमार की 18 वर्षीय पुत्री पूजा की मौत हो गई। उसके अलावा 18 वर्षीय राधा पुत्री प्रमोद, 38 वर्षीय राजेश्वरी पत्नी राजेश, 22 वर्षीय कोकिला पुत्री भोले,14 वर्षीय पारुल पुत्री अशर्फीलाल,28 वर्षीय गीता पुत्री अशर्फीलाल, 50 वर्षीय मालती पत्नी मुन्ना लाल,16 वर्षीय खुश्बू पुत्री राजेश, 48 वर्षीय नन्ही पत्नी रामभजन, 50 वर्षीय माधुरी पत्नी मनीराम, 20 वर्षीय फूलमती पुत्री मन्नीलाल, 25 वर्षीय सतरूपा पत्नी अनूप, 26 वर्षीय रेखा पत्नी अखिलेश के अलावा शिवराम, रामरानी, रानी, सलोनी, मुस्कान, सुनीता, शांति, शिवानी, प्रीति व मोनू समेत तकरीबन 40 श्रद्धालु ज़ख्मी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उधर इसका पता होते ही डीएम और एसपी समेत एएसपी पश्चिमी,एसडीएम सदर,सीओ सिटी के अलावा काफी पुलिस फोर्स मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। कुछ ज़ख्मी हुए श्रद्धालुओं का अहिरोरी सीएचसी में इलाज चल रहा है।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बघौली थाने के कुछ निवासी नैमिषारण्य से दर्शन कर ट्रैक्टर ट्राली से वापस लौट रहे थे। बेनीगंज थाना क्षेत्र में एक जगह है शुक्लापुर वहां एक बोलेरो जा रही थी। बोलेरो की स्पीड काफी तेज थी,जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे ट्रॉली पलट गई और उस पर सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए है। जिनका गंभीर अवस्था में अहिरोरी सीएचसी और मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज किया जा रहा हैं।