न्यायालय के आदेश पर बैंक कर्मी व उसके दो पुत्रों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

संकिसा।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव चन्दुइया निवासी मनोहरलाल ने आगरा,सिकन्दरा क्षेत्र के आवास विकास कालौनी सेक्टर नम्बर 10 निवासी सिपाही लाल पुत्र भागीरथ व सिपाही लाल के पुत्र सतेन्द्र तथा अरविंद के विरुद्ध ए सी जे एम न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार पीडित मनोहर लाल बैंक ऑफ इंडिया शाखा चन्दुइया में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। व आरोपित सिपाही लाल प्रधान कार्यालय बैंक आफ इंडिया संजय पैलेस आंचलिक कार्यालय आगरा में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है।मनोहर लाल का प्रधान कार्यालय बैंक ऑफ़ इंडिया आगरा में बैंक कार्य हेतु आना-जाना बना रहता है इसी दौरान मनोहर लाल की सिपाही लाल से दोस्ती हो गई एक दूसरे के घर आना जाना होने लगा।वर्ष 2018 में सिपाही लाल व उनके पुत्र सत्येंद्र अरविंद मनोहर लाल के घर आए और मनोहर लाल के पुत्र राजेश एवं अन्य लड़कों की बैंक आफ इंडिया में लिपिक पद पर नौकरी लगवाने की बात कही तो मनोहर लाल ने अपने पुत्र राजेश व गांव के सुमंत कुमार,ऋषि कुमार पुत्रगण राम रतन तथा एक रिश्तेदार रजत कुमार पुत्र पुत्र धर्मेंद्र निवासी मोहल्ला दाउद खां भीकमपुर थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद की नौकरी लगवाने के बारे में बात की और मनोहर लाल ने सिपाही लाल सत्येंद्र अरविंद के आश्वासन पर अपने खाता से 6 लाख 96 हजार रुपए �अलग-अलग दिनांक में सिपाही लाल के खाते में ट्रांसफर किए और 4 00000 रुपये नकद ग्राम चन्दुइया में पडोसी गांव सिलसण्डा निवासी राजकुमार व रामपुर दवीर निवासी महेंद्र के सामने दिए। उक्त आरोपितों ने आश्वासन दिया कि जल्द नौकरी लग जाएगी नौकरी न मिलने पर कुछ समय बाद मनोहर लाल ने उक्त आरोपितों से नौकरी लगने की बात कही तो आरोपितों ने पुनःअश्वासन दिया कि जल्द ही साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।उक्त आरोपितों ने उपरोक्त पीड़ित राजेश पुत्र मनोहर लाल व सुमंत कुमार तथा ऋषि कुमार एवं रजत को साक्षात्कार हेतु पत्र दिया। पत्र में 10 जनवरी 2021 समय सुबह 10:00 बजे स्थान क्लीन इंटर कॉलेज 100 फुटा रोड़ टेढी बगिया आगरा में साक्षात्कार होना सुनिश्चित लिखा था। जब 10 जनवरी 2021 को वहां पहुंचे तो कोई भी साक्षात्कार नहीं हुआ तब जाकर व्यक्तियों को लगा कि मेरे साथ ठगी हो गई है।साक्षात्कार ना होने पर मनोहर लाल ने सिपाही लाल से बात की तो रुपए वापस करने का आश्वासन दिया परंतु रुपया वापस नहीं किया। मनोहर लाल ने फोन द्वारा कई बार रुपया वापस मांगा रुपए वापस करने की बात मनोहर लाल के फोन में रिकॉर्ड है। उक्त आरोपितों ने धोखाधड़ी व षड्यंत्र के तहत लाखों रुपए हड़प लिए। मनोहर लाल ने धोखाधड़ी कर लिए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की पुलिस अधीक्षक ने कायमगंज सीओ को जांच करने का आदेश दिया।मनोहर लाल ने सीओ पर भी आरोप लगाया है कि मेरे बताएं अनुसार बयान दर्ज नहीं किये।सी ओ ने अपनी मर्जी से मेरे बयान दर्ज किये। तब जाकर मनोहर लाल ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।गौरतलब है कि माह नबम्बर सन् 2023 को इसी मामले में उक्त ठगी के शिकार सुमंत कुमार ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सफाई कर्मी मनोहर लाल व जौनी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।