अटल जयन्ती को भाजपा ने सुशासन के रुप मे मनाया


नगरा बलिया ।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेयी के सौवें जयन्ती पर भाजपा द्वारा सुशासन के रुप मे सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अटल जी के मन मे संघ की राष्ट्रीयता से ओत प्रोत सेवा भाव का विचारधारा था। देश भक्ति का जज्बा लीये आरएसएस से निकलकर अटल जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ राजनैतिक पार्टी जनसंघ मे रहे। जनता पार्टी के साथ मिलकर 1977 की कांग्रेस विरोधी अभियान मे चलकर एक मिशाल स्थापित करने मे कामयाब हो गये। फिर उनके नेतृत्व मे भाजपा का 1980 मे गठन होकर आज फलदार वृक्ष की तरह देश को विकास के साथ परम वैभव के तरफ अग्रसर है। उनकी जयन्ती के साथ ही पंडित मदन मोहन मालवीय जी को भी श्रद्धान्जली दी गयी। इस अवसर पर कैलाश बिहारी सिंह, आलोक शुक्ला सोनू, देवनारायण देवा भाई, राजू सोनी, राजेश पाण्डेय, कृष्ण कुशवाहा, अमरेन्द्र सोनी, सन्तोष पाण्डेय, रामायण ठाकुर, गणपति मुन्ना, हरिहर गोंड, फतेह सिंह, प्रमोद पाठक, शशि जायसवाल, सत्यनारायण गुप्ता ने आदि रहे। अध्यक्षता अरविन्द सिंह ने किया।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा