SDM नीरज शर्मा ने क्षेत्रवासियों से की रक्तदान करने की अपील

सुमित गर्ग,
खेरागढ़।अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा उपजिलाधिकारी खेरागढ़ नीरज शर्मा को चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर के विशिष्ट अतिथि हेतु आमंत्रित किया गया।यह रक्तदान शिविर 20 दिसम्बर 2023 दिन बुधवार को अग्रवाल भवन सैयां रोड़ पर आयोजित होगा।
अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ के तत्वावधान में बुधवार को अग्रवाल भबन परिसर में चतुर्थ मेगा ब्लड कैम्प लगाया जायेगा।
उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से हम किसी की जान बचाने का माध्यम बन जाते हैं। सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध रहे।इसके लिए ब्लड बैंक में हमेशा पर्याप्त रक्त होना चाहिए।
अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंसारी ने लोगों से रक्तदान की अपील की। उन्होंने रक्तदान को पुण्य कर्म बताया और कहा कि प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।
अपना घर सेवा समिति के सचिव देवेन्द्र मित्तल ने बताया कि बुधवार को अग्रवाल भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को बढ़ावा देना एवं समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है।
इस दौरान:-संस्थापक रम्बोलाल गोयल,अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंसारी,सचिव देवेन्द्र मित्तल,कोषाध्यक्ष संजय बंसल,शिविर संयोजक मनीष गर्ग,उपाध्यक्ष प्रमोद मित्तल,पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग,उत्कर्ष गर्ग,श्रीभगवान मित्तल,प्रभात मंगल आदि उपस्थित रहे।