अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह को पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार


नगरा(बलिया)। पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 25 हजार के दो इनामिया अपराधी सहित आधा दर्जन को अंतर्जनपदीय शातिर चोर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण भी बरामद हुआ है। ?
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के कुशल निर्देशन में थाना नगरा पुलिस को सफलता मिली है। एसओजी बलिया व एसओजी मऊ थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मय हमराह देखभाल क्षेत्र गिरफ्तार वांछित व वाहन चेंकिग व संदिग्ध व्यक्ति व पुरस्कार घोषित अपराधी की चेंकिग पाण्डेयपुर चट्टी पर उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह मय हमराह के साथ की जा रही थी कि एसओजी प्रभारी श्री अजय यादव जनपद बलिया मय हमराह के मिले तथा एसओजी प्रभारी जनपद मऊ श्री अमित कुमार मिश्र मय हमराह आ गये तथा संयुक्त पुलिस टीम जनपद बलिया व जनपद मऊ में हो रही चोरी व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा चोरी हुये माल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थें कि मुखवीर खास की सूचना पर चोरी के माल का बटवारा कर रहे आधा दर्जन अभियुक्तों को ग्राम सभा खरुआंव जोगियाबीर बाबा के बगीचा के पास से समय रात्रि 01.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
अभियुक्तगणों की तलाशी में उनके पास से पूर्व में भिन्न भिन्न जगहों से चोरी की हुयी पीली व सफेद धातु के विभिन्न आभूषण बरामद किया गया तथा अभियुक्त कमलेश बनवासी व सुनील बनवासी के पास से 02 अदद तमंचा .315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर की बरामदगी की गयी ।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें विभिन्न धाराओं में न्यायालय भेजा है।
मुकदमा अपराध संख्या 301/23 धारा 380, 457, 411, 413, 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे कमलेश बनवासी पुत्र लल्लन उर्फ केदार वनवासी हा0मु0 कनैला थाना गड़वार जनपद बलिया स्थायी पता
पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, सुनील वनवासी पुत्र लल्लन वनवासी साकिन कनैला थाना गड़वार जनपद बलिया स्थायी पता पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, मन्नू वनवासी पुत्र हरिचरन वनवासी साकिन नवली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर, भोला यादव पुत्र रामा यादव साकिन शेरमठ थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, सुभाष वर्मा पुत्र स्व0कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर, सुनील वर्मा पुत्र स्व0कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया?।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा