इन्दारा-फेफना को मुख्य लाइन घोषित करने के सम्बन्ध में रेलमंत्री को स्टेशन मास्टर के माध्यम से दिया गया पत्रक

रसडा़(बलिया)। सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने अपने सहयोगियों संग रेल मंत्री भारत सरकार संबोधित एक पत्रक रसडा़ रेलवे स्टेशन मास्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव को दिया ।पत्रक में इन्दिरा-फेफना को मेन लाइन (मुख्य लाइन) विभाग द्वारा घोषित नहीं किया गया है जिसके कारण रसड़ा रेलवे स्टेशन पर इन्दरा-फेफना से जाने वाली कई मुख्य ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पा7 रहा है।सूच्य हो कि रसडा़ रेलवे स्टेशन एक अति प्राचीन रेलवे स्टेशन है तथा यहां तहसील मुख्यालय है। यहाँ से भारत के कोने कोने में अनेक यात्रियों का आवागमन होता है लेकिन मुख्य ट्रेनों के ठहराव न होने के कारण उनके आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण वह दूसरे रेलवे स्टेशनों अथवा दूसरे साधनों से अपनी यात्रा करने को मजबूर हो जाते है। वक्त बातें लिखते हुए अनुरोध किया गया है कि इन्दारा-फेफना रेल लाइन को मुख्य लाइन घोषित करवाया जाय ताकि रसड़ा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले मुख्य ट्रेनों का ठहराव जो नहीं होता है वो ठहराव हो सके तथा यहाँ से आने जाने वाले यात्रियों को आने जाने की सुविधा हो सके। पत्रक देते समय श्रीनिवास गुप्ता,श्रीभगवान,सना जायसवाल,जलाल ,आशीष कुमार बुद्ध,आशोक कुमार गुप्ता,शिवन गुप्त,नीरज गुप्ता,मोहन जी,अभिषेक गुप्ता,अमित कुमार,प्रियाश जयसवाल,श्रवण कुमार शर्मा,ईश्वर प्रताप सिंह इतियादि सहयोगी मौजूद थे।