चंदौली - जनपद की इस प्रमुख समाज सेविका तथा चकिया क्षेत्र के इस  अध्यापक को भी मिला कर्मवीर यशस्वी सम्मान 

जनपद की इस प्रमुख समाज सेविका तथा चकिया क्षेत्र के इस अध्यापक को भी मिला कर्मवीर यशस्वी सम्मान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चहनियां/चंदौली- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान काशी विद्यापीठ और पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान मीडिया व समाज की भूमिका विषयक संगोष्ठी में विधवा महिला सम्मान व सामाजिक कार्यों में किए जा रहे प्रयासों के लिए चंदौली जनपद के चहनिया जगन्नाथपुर निवासिनी प्रमुख समाज सेविका डाँ. सरिता मौर्य को महात्मा काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह,पद्मश्री डॉ रजनीकांत जी, प्रोफेसर पीके मिश्रा निर्देश क आईआईटी बीएचयू, सत्येंद्र कुमार आईपीएस एसपी द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर "कर्मवीर यशस्वी सम्मान2020"से सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोपरि सामाजिक कार्य करने वाले ग्यारह लोगों को सम्मानित किया गया। कुलपति के द्वारा कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए कहा गया। नारी समाज के उत्थान में सहित समाज उपयोगी कार्य के लिए चंदौली जनपद के चहनिया जगन्नाथपुर निवासिनी प्रमुख समाज सेविका डा. सरिता मौर्य को "कर्मवीर यशस्वी सम्मान2020"से सम्मानित किया गया।सगोष्ठी में कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ़ेसर ओमप्रकाश सिंह मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान संगोष्ठी सह संयोजक प्रशांत कुमार प्रबंधक पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन व रिसर्च स्कॉलर उपस्थित रहे

वही दूसरी और चकिया तहसील क्षेत्र के गणेशपुर के प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात तथा शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में अति महत्वपूर्ण योगदान करने वाले इमरान अली को भी पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन की ओर से कर्मवीर यशस्वी सम्मान 2020 से नवाजा गया