कृषि भूमिआवंटन निरस्त,ग्राम समाज का कब्जा दखल कराने का सुनाया फैसला

संकिसा। नगर पंचायत संकिसा के अंतर्गत डाक बंगला के सामने मौजा पुनपालपुर में करोड़ो रुपए कीमती भूमि का कृषि आवंटन (पट्टा) 56 वर्ष पूर्व किया गया था। जो फर्रुखाबाद फतेहगढ़ अपर कलेक्टर (न्यायिक)सुभाष चंद्र प्रजापति ने अपने फैसले में उक्त कृषि भूमि आवंटन निरस्त कर दिया है। उक्त आवंटित भूमि ग्राम सभा पुनपालपुर में निहित करने के आदेश तहसील दार सदर को दिए गए हैं।
फर्रुखाबाद अपर कलेक्टर (न्यायिक) सुभाष चंद्र प्रजापति व्दारा किए गए निर्णय में कहा गया है कि विवेचना के प्रकाश में विपक्षीगण मकरन्द पुत्र रामसहाय मृतक वादहू वारिसान फूल सिंह आदि निवासीगण पुनपालपुर को गाटा संख्या 12/2/1.00,217/3/ 1.54 एवं 232/0.85 एकड़ कुल 3.39 एकड़ तथा विपक्षी जवाहर लाल पुत्र अंगनू निवासी पुनपालपुर को गाटा संख्या 62/0.68, 66/0.04, 163 मि0/1.66 एकड़ स्थित ग्राम पुनपालपुर परगना शमसाबाद पूर्व तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद का दिनांक 28-09-1957 को किया गया कृषि भूमि आवंटन निरस्त किया जाता है एवं उक्त भूमि गांव सभा में निहित की जाती है।आदेश की प्रति तहसीलदार सदर को इस निर्देश के साथ प्रेषित की जाती है कि यह तद्नुसार अभिलेखों में अमलदरामद एवं उपरोक्त भूमि पर गांव सभा का कब्जा दखल सुनिश्चित करें।