चुनाव मे पार्टी के प्रदर्शन से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित


नगरा बलिया । भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बाजार के हनुमान चौक पर बाजा गाजे के साथ पटाखा छोड़कर मिष्ठान का वितरण किया। विधानसभा के चुनाव में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा की भारी जीत से बन रही सरकार और अन्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन से नगरा में कार्यकर्ताओ ने प्रसन्नता ब्यक्त कर नारेबाजी करते हुए झूण्ड में एकत्रित हो कर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किए। इस मौके पर कैलाश बिहारी सिंह, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, रामजी गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजू सोनी, अमरेन्द्र सोनी, पंचम गुप्ता, फतेहबहादुर सिंह, सन्तोष पाण्डेय, मुन्ना गणपति, बशिष्ठ सोनी आदि रहे।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा