चंदौली - आज काशी विद्यापीठ में जनपद के यह कोतवाली प्रभारी होंगे इस सम्मान से सम्मानित

आज काशी विद्यापीठ में जनपद के यह कोतवाली प्रभारी होंगे इस सम्मान से सम्मानित, �साफ छवि व �कामों के प्रति सजग रहने से बनाई है जनपद में पहचान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली- चंदौली �जनपद �के सैयदराजा थाना के �कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार राय को आज वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पूर्वांचल फाउंडेशन के वर्षगांठ के अवसर पर कर्मवीर यशस्वी सम्मान 2020 से सम्मानित किया जाएगा सम्मानित होने की खबर लगते ही उनको बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा

�आपको बता दें कि चंदौली जनपद के यह �ऐसे थाना प्रभारी हैं जोकि अपने साथ छवि तथा अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहने वाले पुलिस अधिकारियों में जाने जाते हैं इनकी चर्चा किसी न किसी अच्छे कार्यों को लेकर हमेशा पूरे जनपद भर में होती रहती है