ससुराल से पीड़ित महिला ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार , पुलिस भी कर रही है परेशान

बरेली। थाना कोतवाली के बिहारीपुर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाली यासमीन खानम पुत्री वजीर अहमद ने आईजी और एसएसपी से शिकायत की है कि कि उसकी शादी दिलशाद पुत्र रफीक अहमद निवासी ब्रह्मपुरा निकट कला केंद्र गर्ल्स स्कूल थाना प्रेम नगर निवासी के साथ हुई थी उसके एक बेटी भी है जो उसके साथ रहती है उसके पति दिलशाद व उसके परिवार वाले कम दहेज के कारण उसकी ताने मारते रहते हैं और 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं कई बार उसके पति ने उसको मारा पीटा है उसके गंभीर चोटे भी आई है 29 सितंबर 2023 को शाम को उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की जिसमें उसके पति दिलशाद , जेठ वसीम राजा , शहनवाज उर्फ गुड्डू और शकील ने उसके संग मारपीट की उसकी आंख में चेहरे पर कई जगह चोटे भी आई है। जब उसने इसकी शिकायत चौकी प्रभारी मनोज कुमार से की तो उन्होंने मेरे परिवार वालों को और ससुराल वालों को समझौता करा दिया और चौकी इंचार्ज से मिलकर मेरे ससुराल वालों ने उल्टा मेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया । यासमीन खानम का आरोप है की चौकी प्रभारी मनोज कुमार उस पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं और बार-बार उसके घर पर दबिश दे रहे हैं तो कहते हैं की जांच करने आया हूं और धमकी दे रहे है कि फैसला कर लो वरना तुमको तुम्हारे परिजनों को जेल में भेज दिया जाएगा यासमीन ने एसएसपी से मांग की है कि इस मामले की विवेचना किसी अन्य दरोगा से कराई जाए ताकि उसको न्याय मिल सके।