निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा अपार जनसमर्थन

कोरबा विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी माचिस की डिब्बी छाप से चुनाव लड़ रहे घनश्याम चंद्र (गांधी) जनसंपर्क से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लेकर परिवार एवं कार्यकर्ताओं के साथ शिव मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद ले कर जनसंपर्क की शुरुआत की गली-गली दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात कर समर्थन देने की अपील की जनसंपर्क के दौरान प्रचार करने के लिए महिलाओ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। महिलाओं एवं पुरुषों की अलग-अलग टोलियां बलगी कॉलोनी के साथ लगी बस्ती में घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं । इस दौरान प्रत्याशी के चुनाव निशान ?माचिस की डिब्बी? दिखाकर महिलाओं से मतदान की अपील कर रही है। जनसंपर्क कर निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी) को विजयी बनाने की अपील की।इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र (गांधी) ने कहा कि प्रचार के दौरान यहां के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बलगी की जनता अब निष्क्रिय नेताओं से पूरी तरह ऊब गई है, वो उसी प्रत्याशी का समर्थन करना चाहती है जो उनके बीच सक्रिय रहा है। घनश्याम चंद्र (गांधी) ने दावा किया है कि चुनावी मैदान में उनकी मौजूदगी ने दोनों ही पार्टियों के नेताओं की हवाइयां उड़ा दी है। जनसंपर्क के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस चुनाव में निष्क्रिय नेताओं को मुंह तोड़ जवाब दें। दोनों ही पार्टी के नेता चुनाव के वक्त ही सामने आते है, ऐसे में उन्हें उनकी असलियत दिखानी बहुत जरूरी है। इस दौरान घनश्याम चंद्र (गांधी) ने कार्यकर्ताओं के साथ मार्ग पर स्थित हर घर और दुकान पर दस्तक दी ओर माचिस की डिब्बी के निशान पर वोट देने की अपील की।