शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के लिए सम्मानित किया गया

आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) जेवर के मुख्य पदाधिकारी के द्वारा प्रोफेसर डॉ.विनोद नागर (शिक्षाविद/एजुकेशनल डायरेक्टर) नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय एवं डॉ. गौरव सोलंकी(प्रवक्ता) को नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) में उनके द्वारा समाज एवं शिक्षा कल्याण के लिए किया जा रहे उत्तम कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पदअधिकारियों में ठाकुर ओमवीर सिंह (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), ठाकुर अमित गौड़ (जेवर तहसील अध्यक्ष), ठाकुर नरेश सिंह, ठाकुर हरिओम सिंह और ठाकुर मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुमित सोलंकी (सोलंकी प्रकाशन) की भी उपस्थित रही।