रोटरी क्लब दादरी ने नि :शुल्क बच्चों को टैबलेट वितरित किए ।

गौतम बुध नगर दादरी रोटरी क्लब ने बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट वितरण किए। और बच्चों को रोटरी क्लब के माध्यम से समय-समय पर शिक्षा संबंधित सामग्री का भी वितरण करते रहते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना, डिस्ट्रिक्ट सचिव विजय भूषण, रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं। आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है। ऐसे में कई छात्र है। जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए। रोटरी क्लब दादरी ने फ्री टैबलेट बच्चों को दिये। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया गया। राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहडा के 17 छात्र छात्राओं को ई टैबलेट्स दिए गए और राजकुमार शर्मा नागरिक शास्त्र प्रवक्ता और जिला प्रशिक्षण आयुक्त गौतम बुध नगर प्रादेशिक आजीवन सदस्य ने अपने भाषण में बताया की कक्षा 9 से 12 तक का संपूर्ण पाठ्यक्रम इ टेबलेट में उपलब्ध है श्री शर्मा जी ने ग्रामीण आंचल विद्यालयों की विशेषताएं बताई जैसे राज्य पुरस्कार 98 छात्र-छात्राएं, राष्ट्रपति पुरस्कार 12 छात्र छात्राएं,।अखिल भारतीय रेड क्रॉस सेंट जॉन्स एंबुलेंस की प्रतियोगिताओं में 46 सभासदों ने प्रतिभाग किया राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 226छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया व स्थान प्राप्त किए अब तक जिले में कुल 960 राज्य पुरस्कृत छात्र-छात्राएं है और राष्ट्रपति पुरस्कृत लगभग 160 छात्र-छात्राएं है और अंत में सभी छात्र छात्राओं ने आंगुतकों का तालियों की गड़गड़ाहट और नारों व सिंहनादो से स्वागत किया तथा सभी आंगुतकों ने छात्र-छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना, डिस्ट्रिक्ट सचिव विजय भूषण, धर्मेंद्र शर्मा अध्यक्ष, प्रमोद बंसल सचिव, टीकाराम शर्मा, आर पी शर्मा, राजकुमार शर्मा,विनोद गोयल, मनीष गर्ग, मनोज मित्तल, आदेश गोयल,अनुराग अग्रवाल,विनय गर्ग, अजय गर्ग,दीपक गर्ग, रोहित शर्मा,अखिल गर्ग,अजय प्रोफेसर,सुमित गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।