देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में फैला डेंगू का खतरा, निवासी भयभीत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में बिल्डर की लापरवाही और स्टेट मैनेजर के निकम्मेपन से समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, करीब महीने भर से बेसमेंट में पानी भरा हुआ है जिससे यहां डेंगू और मलेरिया फैलने का भय उत्पन्न हो गया है , यह केवल देविका निवासियों के लिए ही नहीं बल्कि आस पास की सोसाइटियों के लिए भी एक बड़ा खतरा है, स्टेट मैनेजर अजय दीक्षित को निवासियों द्वारा कई बार आगाह कराने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इन सभी परिस्थितियों से बेहाल निवासियों ने अथॉरिटी और संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि कृपया यहां उचित कार्यवाही करें क्योंकि हम लोगों के परिवार का जीवन खतरे में है । देविका वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, चेयरमैन दिनेश झा, आशीष कुलकर्णी, चंद्रशेखर, अरविंद पांडेय, आनंद सिंह, प्रवीन सिंह, चंदन तिवारी, अमित सिंह , राजीव विश्वकर्मा आदि ने कहा हम सभी महामारी फैलने के भय से परेशान है लेकिन प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेंग रहा, अब अथॉरिटी और मुख्यमंत्री जी से ही उम्मीद है, निवासियो ने इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से भी ट्वीटर के माध्यम से की है