स्योहारा मैं अवेध कब्ज़ा धारियों के विरुद्ध जागा प्रशासन, भेजा लाखो का रिकवरी  नोटिस स्योहारा मिल चौराहा स्थित 45 लाख 60 हजार  रुपए वह 9 लाख 12 हजार का रिकवरी नोटिस भेजा

स्योहारा से इमरान सिद्दीकी

स्योहारा (बिजनौर ) नगर व क्षेत्र में यूं तो तमाम भूमाफियाओं ने कीमती जगहों पर अपने कब्जे कर रखे हैं पर इन पर सरकारी चाबुक चलता है कभी कभी इसी के चलते इस बार नगर के कुछ भूमाफियाओं पर इसी तरह का सरकारी चाबुक चला है जिसके तहत बरसो बाद इस ओर जागे प्रशासन ने सरकारी चाबुक चलाते हुए उक्त भूमाफियाओं के विरुद्ध रिकवरी नोटिस भेजा है।

प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय मिल चौराहे पर स्थित एक कीमती सरकारी ज़मीन पर नगर के ही खुर्शीद अकरम ,मो. यूनुस पुत्रगण शब्बीर हुसेन,हबीब अहमद पुत्र करीम उल्ला,मो . आकिल पुत्र हमीद अहमद,मो. साजिद पुत्र अब्दुल मजीद, व मो अली पुत्र फतह मोहम्मद व आदि भूमाफियों ने बरसो से अवैध कब्जा करते हुए इसको व्यक्तिगत रूप से प्रयोग में लाते हुए कब्ज़ा किए हुए हैं जिसकी शिकायत कुछ लोगो ने आलाधिकारियों से करते हुए उक्त बेशकीमती ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की थी ,जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सरकारी चाबुक चलाते हुए आरोपो को सत्य पाया जिसके आधार पर आरोपी खुर्शीद अकरम पर� 45 लाख 60 हज़ार यूनुस पर 9 लाख 12 हज़ार रुपये का रिकवरी नोटिस भेजा है ।

जिसके बाद स्थानीय अन्य भूमाफियों में हलचल मच गई है और सभी अब अपने अपने आकाओं की शरण मे चले गए ,बरहाल इस कार्यवाही के बाद जहां भूमाफियाओं में सनसनी है तो समाज मे प्रशासन के प्रति विश्वास जाग गया है क्योंकि नगर के कई महत्वपूर्ण व कीमती जगहों पर कई भूमाफियाओं ने इसी तरह बरसो से� अपना कब्जा करते हुए� अपने निजी रूप में ले रखा है।