हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए पुलिसकर्मियों ने खटखटाई कुंडी

बरेली एसएसपी ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन शुरू कराया है।सोमवार को इसके लिए महिला पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई। किला थाने के 71 हिस्ट्र शीटरों में से 51 ही मिले। बाकी का पता लगाकर नोटिस भेजा जाएगा। अन्य थानों की टीम ने भी अभियान को गति दी। एस एस पी घुले सुशील चंद्रभान ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि हिस्ट्रीशीटरों की मौजूदा स्थिति का सत्यापन किया जाए पता किया जाए कि वह क्या कर रहे हैं। कहीं, वह लापता तो नहीं या फिर से आपराधिक गति विधियों में तो लिप्त नहीं हो गए हैं। किला थाना प्रभारी राजीव कुमार ने शहरी इलाके में महिला पुलिसकर्मियों की टीम लगाई। इन्होंने हिस्ट्रीशीटरों के घर व दुकान पर जाकर उनकी मौजूदगी व अन्य बिंदुओं का सत्यापन किया। इंस्पेक्टर ने यह रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है। एसएसपी ने बताया कि पुरुष व महिला दोनों कर्मचारी सत्यापन में लगाए हैं।