राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा (एन एफ डब्लू टी ) भोजपुर की बैठक

आरा - राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा (एन एफ डब्लू टी ) भोजपुर की बैठक झंडोत्तोलन स्थान रमना मैदान , आरा में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता कुमारी अल्का , महासचिव एवं संचालन अंजू कुमारी, जिला सचिव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए किरण भारती, जिला संयुक्त सचिव एवं अंजू कुमारी जिला सचिव और राधा कुमारी , प्रखंड सचिव ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा न देकर धोखा कर रही है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था कि हमारी सरकार आते ही समान काम का समान वेतन , राज्यकर्मी का दर्जा , पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने हेतु प्रस्ताव को कैबिनेट की पहली बैठक में ही पारित कर दूंगा। लेकिन सरकार में आते ही सुर बदलना शुरू कर दिए। शिक्षकों के साथ छल करने का खामियाजा महागठबंधन की सरकार को भुगतना पड़ेगा। महासचिव, कुमारी अल्का ने कहा कि राज्य एवं केंद्र की सरकार शिक्षक - कर्मचारियों का सबसे बड़ा दुश्मन इस रूप में है कि खुद मरने के दिन तक पुरानी पेंशन योजना का लाभ अपने विधायकों , सांसदों, मंत्रियों एवं विधान पार्षदों को दे रही है लेकिन शिक्षक - कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने के लिए बोझ मान रही है जो कहीं से संवैधानिक नहीं है।राज्यकर्मी का दर्जा हम आंदोलन के बल पर लेकर ही रहेंगे।आगे कहा कि NFWT को प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए सदस्यता अभियान भी चलाना होगा। इसी कड़ी में राज्य स्तरीय बैठक दिनांक- 15.10.2023 को महासंघ ( गोपगुट ) कार्यालय अटल पथ , पटना में आयोजित होगा। रामलीला मैदान , दिल्ली में दिनांक - 03.11.2023 को आयोजित रैली में शामिल होने की अपील की। रैली का मुख्य एजेंडा NEP - 2020 , NCF - 2023 , अष्ठम वेतन आयोग का गठन, पुरानी पेंशन का लाभ है। दिनांक - 04 एवं 05 नवम्बर 2023 को हरियाणा के हिसार में दो दिवसीय कनभेंशन राष्ट्रीय स्तर पर आहूत है। इस कनभेंशन में बिहार की 09 शिक्षिका बहने शामिल होकर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। राज्य स्तरीय बैठक , दिल्ली की रैली , हिसार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षिका बहनों से क्रांतिकारी अपील की और कहा कि वगैर संघर्ष के कुछ हासिल होनेवाला नहीं है। बैठक में दुर्गावती राय, पूनम कुमारी , अंजनी कुमारी, आशा कुमारी , रेखा कुमारी , पुष्पा कुमारी , जैनम खातून, पुष्पा तिवारी, गीता कुमारी , मंजू कुमारी के अलावा कई शिक्षिकाएं शामिल थी।