महासचिव पद के लिए बिमल किशोर सिंह ने किया नामांकन

आरा - भोजपुर के आरा बार एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए अधिवक्ता बिमल किशोर सिंह ने नामांकन किया। ये पूर्व कार्यकारिणी सदस्य तथा संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। इन्होने कहा कि यहां बहुत से सुविधाएं से हमलोग वंचित है जो इसे पूरा करने की जरूरत है।

अधिवक्ता बिमल किशोर सिंह ने कहा कि सभी अव्यवस्था का दोषी आप और हम है, आप और हम सही हो जाए तो ये सभी समस्या एक दिन में हल हो जायेगा। लेकिन हमारे आपके सचिव को केवल वोट से मतलब है आप वोट दिजिए वो जीतेंग और अपनी निजी कार्य करेंगे। जैसे अपना अलिशान मकान बनाना, अपने बच्चों को डाॅक्टर इंजिनियर बनाना हो। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि जब मैं कार्यकारणी सदस्य के पद पर 2013 में जीता था तो अपने उच्च प्रदाधिकारीयो से लड झगड कर आरजू मिन्नत करके बार में टोटल नेम बोर्ड बनवाया। उसके बाद सहायक सचिव के पद पर अच्छी वोट से जीत मिली तो मेरे उच्च प्रदाधिकारी और मेरे कार्यकारणी टीम बहुत अच्छा था जिसके बदौलत में बोरिंग करके पानी की ट॑की की व्यवस्था किया गया यहाँ तक की जो चपाकल किशोरी के पास लगा हुआ है उसे भी क्लाइट से कहकर गडवाया गया था जहाँ तक आपकी बात शौचालय की है तो जिला जज साहब से कहकर मुत्रालय बनवाया गया, जो कि अब टुट गया है और जहाँ तक आप पार्किंग और मोटरसाइकिल स्टैंड की बात कही जाती हैं। उस समय हमारी कार्यकारणी टीम आर के सिन्हा से कहकर एक जेनरेटर और मोटरसाइकिल स्टैंड के लिए फण्ड मांगा था जो मिला और हमलोग दिन रात एक करके काफी संघर्ष करके मोटरसाइकिल स्टैंड की स्थापना करवाया जो 3 दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस के अवसर पर स्टेज बनाकर अधिवक्ताओं के लिए प्रोग्राम करवाते थे और अधिवक्ताओं के मुत्यु होने पर 50000 हज़ार रूपया मृत्योपरांत सहायता राशि देते थे। यहाँ तक की पुरी कार्यकारणी अपने घर की तरह झाड़ू लेकर पुरे बिल्डिग को साफ करते थे अफसोस इस बात से है कि माननीय एक सचिव महोदय के 50000 से घटाकर 20000 कर दिया गया और वर्तमान सचिव महोदय के द्वारा न मेन्टेन हो पा रहा है न एक पानी की व्यवस्था हो पा रहा है और आप कह रहे हैं कि किस युग में होगा तो मैं कहुॅगा। आप सभी लोग मुझे मौका देते हैं तो बार में कभी पीने का पानी का संकट नही होगा, भविष्य में कभी भी किसी भी पदाधिकारी के सामने इलाज कराने के लिए आवेदन नहीं देना पड़ेगा, क्योकि आपके पॉकेट में मेडिकलेम कार्ड होगा, किसी भी महत्वपूर्ण त्योहार पर साल में दो बार प्रत्येक अधिवक्ता को एक मुश्त राशि दिया जायगा, पुरे बार ऐसोसिएशन के बिल्डिग वो आपके कुसी टेबुल को आधुनिक तरीके से सुसज्जित किया जायेगा, पेड़ वो धुप में बैठे अधिवक्ताओं के लिए वो माननीय सिनीयर अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर का व्यवस्था किया जायेगा, अधिवक्ताओं की समस्या चाहे कोर्ट का हो या थाने का मोनेटरी सेल के मिटीग में रखा जायेगा, अपनी महिला अधिवक्ताओं बहनों के लिए एक बड़ा कोमन रुम जो सभी सुविधा युक्त होगा बनाया जायेगा, अपने नये युवा कनिष्ठ अधिवक्ता साथियों के लिए प्रतिमाह एक प्रतोसाहन राशि देने का व्यवस्था किया जायेगा, प्रत्येक कोर्ट में एक मिटीग के द्वारा मुव बेल वो बहस के लिए अधिवक्ताओं के सुविधा अनुसार समय निधारण किया जायेगा, अधिवक्ताओं के लिए एक लोन फण्ड बनया जायगा तथा अन्य असुविधाओं को ठीक किया जाएगा।