लोकसभा उम्मीदवार बनाने को लेकर वैश्य समाज की बैठक

आरा - वैश्य चेतना समिति का बैठक इंजीनियर सुन्दर साहू कि अध्यक्षता मे रेखा शाह पर हुई।

बैठक मे लोक सभा चुनाव मे बिहार स्तर पर वैश्य समाज के जाति क़ो लोकसभा उमीदवार बनाने पर विचार किया गया। समिति के उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार अनल ने कहा राजनीती मे वैश्य का प्रतिनिधि वैश्य उत्पीड़न रोकने क़ो जरूरी है इसके लिए अभियान चलेगा। संयुक्त सचिव करमु केशरी ने भी राजनीती मे वैश्य नेतृत्व होने क़ो अभियान चलाने पर बल दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष इंजीनियर सुन्दर साहू ने कहा कि राजनीति मे वैश्य जो भागीदारी है वह नही है वैश्य नेतृत्व जरूरी है। जिसके लिए अभियान चल रहा है लोकसभा मे वैश्य भागीदारी हो प्रयास होगा और वैश्य के समर्थन मे वोट डालने का अभियान चलेगा।
मंच संचालन राज किशोर शर्मा, धन्यवद ज्ञापन प्रेमचंद गुप्ता तथा अविनाश शर्मा, सजय सेठ, दीपक अकेला, ललन शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राम नारायण शर्मा, दिनेश पंडित, योगेश प्रसाद, दिनेश केशरी, कवि राज कवि, जयप्रकाश शर्मा, अजय कुमार शर्मा, डॉ सम्पूर्णना नंद गुप्ता, दीपक साह, राम नारायण साह, अमीरचंद शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, अनिल शर्मा, रमेश चंद भूषण शामिल थे।