सैयदराजा- आसमान देखते रहे लोग जब नहीं पहुंचा डिप्टी सीएम का उड़न खटोला, तो जनता की उम्मीदों पर फिरा पानी, निराश लौट गए कार्यकर्ता

आसमान देखते रहे लोग जब नहीं पहुंचा डिप्टी सीएम का उड़न खटोला, तो जनता की उम्मीदों पर फिरा पानी, निराश लौट गए कार्यकर्ता

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली -जनपद के सैयदराजा में रविवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए के लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा स्वयंसेवी संस्था द्वारा भोजपुरी संस्कृति प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे के आने का कार्यक्रम 11 बजे निर्धारित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम अंतिम समय में निरस्त कर दिया गया । इसके बाद स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम संपादित किया।

इस दौरान मोबाइल द्वारा वहां उपस्थित लोगों को उपमुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कई परियोजनाओं के बारे में सूचना देते हुए बताया कि चंदौली का विकास बनारस ,कानपुर, गोरखपुर और प्रयागराज के तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिनिधियों और नेताओं की मांग होगी जनता की अपेक्षाओं के अनुसार उसे पूरा किया जाएगा ।
उन्होंने चंदौली संसदीय क्षेत्र में दो पीपे पुल स्वीकृत किया है। चन्दौली के टांडा कला से वाराणसी स्थित मार्केंडेय महादेव के लिए गंगा नदी पर पीप पुल की घोषणा कर दी।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह जिला उपाध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर चौहान जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी जिला उपाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार मौर्य व महामंत्री उमाशंकर सिंह महामंत्री अखिल पोद्दार महामंत्री सुधीर जायसवाल मंत्री मधु खरवार मंत्री हृदय नारायण तिवारी मंत्री भोला भिंड मंत्री परमानंद सिंह मंत्री प्रमोद पटेल मंत्री राकेश मिश्रा मंत्री सुरेश मौर्या मंत्री किरण शर्मा जिला कोषाध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता दिव्यांशु द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, वह भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिव्या जायसवाल रागिनी तिवारी सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे