श्रम प्रवर्तन अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

बरेली पेट्रोल पंप के निरीक्षण में मिली कमियों को दूर करने और पेट्रोल पंप बंद कराने की धमकी दे रहे श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुरादाबाद सुभाष भारती को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान बरेली (विजिलेंस) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम आरोपी को बरेली लाकर पूछताछ कर रही है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।सुभाष भारती श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुरादाबाद के पद पर तैनात हैं। शिकायतकर्ता ने अपना नाम पता गोपनीय रखते हुए बरेली विजिलेंस से शिकायत की। आरोप लगाया कि उसका एनएच-24 मूढ़ापांडे मुरादाबाद में रिलायंस पी मोबिलिटी लिमिटेड के नाम से पेट्रोल पंप है। आरोप है कि सुभाष भारती ने पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया था।निरीक्षण रिपोर्ट में भारती ने कुछ कमियां बताते हुए सर्वेक्षण में निरीक्षण का एक कागजात तैयार किया था। जिसकी एक प्रतिलिपि शिकायतकर्ता को भी दी गई थी। आरोप है कि निरीक्षण रिपोर्ट में लगाए गए आपत्तियों का निस्तारण करने के बदले में सुभाष भारती ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।पैसे देने पर पेट्रोल पंप के निरीक्षण रिपोर्ट को खारिज कर दूंगा नहीं तो निरीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन कर दूंगा। इस पर शिकायतकर्ता 50 हजार रुपये देने के लिए राजी हो गया। अधिक परेशान करने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान बरेली से की।जिस पर टीम ने मंगलवार को आरोपी सुभाष भारती को नकदी लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों का कहना है कि कोई लोक सेवक सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।शिकायत पर टीम ने आरोपी श्रम प्रवर्तन अधिकारी को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बरेली लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -अरविंद कुमार, एसपी विजिलेंस बरेली