रक्तदान के लिए शिविर में उमड़े रक्तदाता, 135 बने महादानी

  • इगलास में दैनिक जागरण व सहयोग के रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
  • खूब हुई प्रशंसा, महिलाओं में भी रक्तदान करने के लिए दिखा उत्साह

इगलास। मौका मिला है रक्तदान का इसे यूं ना गंवाइए, देकर के दान रक्त का पुण्य कमाइए। यह लाइन रविवार को कस्बा के ओम सेलिब्रेशन में चरितार्थ हुई। जरूरतमंदों के लिए कुछ करने का उत्साह व जोश युवा, बुजुर्ग व हर वर्ग के लोगों में दिखाई दिया। यह मौका था दैनिक जागरण व सहयोग एक सामाजिक पहल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का। शिविर में समाज के जिम्मेदार लोगों व समाज सेवियों ने रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचाने का संदेश दिया। समाज के प्रति जागरूक लोगों ने दिखा दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।

दैनिक जागरण व सहयोग के संयुक्त शिविर में रक्तदान करने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। सुबह 10 बजे से ही पहले ही लोग शिविर में पहुंचने लगे। दोपहर दो बजे के बाद तक रक्तदान करने के लिए महादानियों के आने का सिलसिला जारी रहा। इसमें काफी लोग ऐसे भी थे जो निरंतर रक्तदान करते आ रहे थे तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो दूसरों से प्रेरित होकर पहली बार रक्तदान करने पहुंचे। शिविर में रक्तदाताओं का जोश देखते ही बन रहा था। भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ा। शिविर में हाथरस सांसद राजवीर दिलेर व विधायक राजकुमार सहयोगी, दैनिक जागरण से मुकेश चतुर्वेदी व संतोष शर्मा अतिथि रहे। अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बर्धन करते हुए सम्मानित किया।

जेएन मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान से पहले की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए रक्तदाताओं का पंजीकरण किया। सामान्य परीक्षण में स्वस्थ्य मिलने के बाद रक्तदाताओं से रक्तदान कराया गया। सभी महादानियों को सम्मानित किया गया। डेंगू व वायरल बुखार के प्रकोप के चलते काफी लोग रक्तदान से वंचित भी रह गए। संचालन पीयूष शर्मा व यतेंद्र सिंघल ने किया। कार्यक्रम में अजय जैसवाल, सुमित अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, पीसी शर्मा, डा. रामकुमार सिंह, सुमित गर्ग, कुलदीप पाठक, पंकज रावत, दीपक अग्रवाल, रामकुमार तिवारी, राहुल शर्मा, अंकुर सिंघल, विशाल उपाध्याय, लव उपाध्याय के साथ ही योगेश कौशिका का व्यवस्था में सहयोग रहा।

रक्तदान है महादान

रक्तदान को महादान कहा गया है। जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके पीछे उसकी सोच किसी जरूरतमंद की जान बचाने की होती है। यदि सभी लोग ऐसे ही नैतिक जिम्मेदारी मानकर रक्तदान करें तो दूसरों का जीवन बचाना बेहद आसान हो जाएगा। दैनिक जागरण व सहयोग का प्रयास सराहनीय है। सभी रक्तदाताओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं। राजवीर दिलेर, सांसद हाथरस लोकसभा क्षेत्र

रक्तदान शिविर पुनीत कार्य

रक्तदान शिविर का आयोजन पुनीत कार्य है। दूसरों की जान बचाना मानव जाति की सेवा करना है। आज जिन लोगों ने रक्तदान किया है इस रक्त से आसानी से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। दैनिक जागरण व सहयोग का सफल आयोजन रहा है। सभी रक्तदाता बधाई के पात्र हैं। राजकुमार सहयोगी, विधायक इगलास

नहीं बनाया जा सकता खून

खून का कोई विकल्प नहीं है न ही इसे बनाया जा सकता है। लेकिन इसकी जरूरत कभी न कभी हर किसी को अपने लिए या फिर अपनों के लिए पड़ती है। ऐसे में इन लोगों को ब्लड बैंक से रक्त मिलता है। जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करके लोगों को नई जिंदगी देने में मदद कर सकते हैं। डा. सोहेल अब्बास, ब्लड बैंक, जेएन मेडिकल कॉलेज

जरूरत पड़ने पर दिलाते है रक्त

रक्तदान महादान है। शिविर को लगाने का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगों को समय पर रक्त दिलाया जा सके। रक्तदान की महत्ता तब पता चलती है, जब किसी के रक्त से अपनों की जान बचती है। रक्तदाताओं को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता रहती है। सुमित अग्रवाल, रक्तदाता फाउंडेशन