फोर व्हीलर वाहन सवार किशोरी का कर ले गए अपहरण,महिला सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा : मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला दिशी (फतेहपुर परिउली) निवासी पंकज उर्फ छोटू,अंकज पुत्रगण विद्याराम व पंकज की मां अनीता तथा जनपद हाथरस मिर्जापुर निवासी करू पुत्र नामालूम के विरुद्ध नावालिग पुत्री का अपहरण कर ले जाने एवं जान से मारने की धमकी देने का न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 30 जुलाई 2023 को समय लगभग 11 बजे मेरी 16 वर्षिय पुत्री किसी काम से गांव के बाहर गई थी कि तभी उपरोक्त आरोपितों ने मेरी पुत्री को जबरदस्ती पकड़ कर चार पहिया वाहन में डाल लिया।मैं कुछ दूरी पर था। मैंने ललकारा तो उपरोक्त आरोपित मुझे जान से मारने की धमकी देकर पुत्री को लेकर चले गए।मेरे चिल्लाने पर गांव के बाहर खेतों में काम कर रहे काफी लोग मौके पर इकठ्ठे हो गए।घटना की शिकायत पुलिस से की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।तब जाकर न्यायालय की शरण ली। मेरापुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उपरोक्त आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।गौरतलब है कि 9 मार्च 2023 को पीडित की 16 वर्षिय पुत्री को उपरोक्त पंकज बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।इस मामले मेे मैंने पंकज के विरुद्ध धारा 363,366 के तहत मेरापुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जो न्यायालय में विचाराधीन है।इस मामले में मेरापुर पुलिस उपरोक्त आरोपित पंकज को जेल भी भेज चुकी थी।पंकज जमानत पर बाहर चल रहा है।