पीलीभीत! नहर पटरी पर खड़ा विद्युत पोल पटरी कटने से गिरने के कगार पर

ईंटगांव रजवाहा की नहर पटरी पर मुड़िया भगवंत पुलिया के पास विद्युत पोल तेज बारिश में पटरी कटने से गिरने के कगार पर पहुंच गया है जिससे नौगमियां की विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है विद्युत पोल मात्र तारों के सहारे रुका हुआ है और कभी भी यह पोल गिर सकता है विद्युत पोल झुकने की सूचना मिलते ही दियोरिया विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और झुके हुए पोल को लेकर अपने अधिकारियों को जानकारी दी फिलहाल झुका हुआ पोल कभी गिर सकता है अगर विद्युत आपूर्ति के दौरान यह पोल गिर गया तो निश्चित ही कोई बड़ी घटना हो सकती है फिलहाल विद्युत विभाग के कर्मचारी झुके हुए पोल को सही करने के प्रयास में लगे हुए हैं!