पीलीभीत! मेरी मांटी मेरा देश अभियान शुरू विधायक ने किया मिट्टी संग्रह

मेरी मांटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विधायक ने घर घर जाकर किया मिट्टी संग्रह!
मेरी मांटी मेरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया एक ऐसा अभियान जिसमें देश के कोने-कोने से अमर शहीद वीरों की भूमि से पवित्र मिट्टी का संग्रह कर दिल्ली अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी मेरी मांटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी गांव गांव घर घर जाकर पवित्र कलश में मिट्टी संग्रह का कार्य किया जा रहा है आज इस अभियान में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने गांव भोपतपुर,मसीत, दौलतपुर पट्टी,अर्सियाबोझ,आमडार ,उमराखान सिंह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों से पवित्र अमृत कलश में मिट्टी संग्रह किया गया गांव पहुंचे बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद का बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने स्वागत किया और तिरंगा यात्रा निकाल कर मिट्टी संग्रह अभियान में सहयोग किया बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष कमलेश गंगवार, जिला महामंत्री लेखराज भारती, मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल, भाजपा नेता राजू पाठक, नंद लाल लोधी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे!