आदमखोर बाघ को सामने आते देख किसान ने मचान पर चढ़कर बचाई जान, ग्रामीणों ने पटाखे दागकर बाघ को जंगल में खदेड़ा।

थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम गांव रानीगंज निवासी शंकर लाल का मथना जप्ती के पास खेत है। खेत से कुछ ही दूरी पर जंगल है। बुधवार सुबह वह अपने खेत पर खड़ी धान की फसल में सिचाई कर रहे थे। नजदीक की झाड़ियों में ही बाघ छिपा बैठा था। बाघ अचानक बाहर निकला और खेत पर काम कर रहे किसान पर झपट्टा मारा। हालांकि किसान इसमें बच गया और खेत पर बनी मचान पर जाकर बैठ गया। वहीं से शोर मचाकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों को जमा कर लिया। दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडे फटकारते हुए आ गए। पटाखे भी दागे गए। जिसके बाद बाघ को खेत में खदेड़ते हुए वापस जंगल की ओर भेजा जा सका। तब जाकर किसान की जान बच सकी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन आरोप है कि कोई मौके पर पहुंचा ही नहीं। इस रवैये को लेकर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। बाघ को खदेड़ते वक्त किसी ने इसका वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है