बीमारी से परेशान किशोर ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या

बीमारी से परेशान किशोर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पंचनामा के लिए भेजा।सूचना पर थाने पहुंचे स्वजन ने फोटो देख शिनाख्त की।
बिसंडा थानाक्षेत्र के ग्राम थनैल निवासी शीलू उम्र 16 वर्ष ने बीमारी से परेशान हो कर महोतरा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की,लेकिन जानकारी न होने पर कागजी कार्रवाई कर शव को जिला मुख्यालय भेज दिया।रविवार की देर शाम थाना पहुंची मां कमलेश ने फोटो से शिनाख्त की।मां ने बताया कि बीते पांच वर्षों से मिर्गी रोग से ग्रसित था।जिसका इलाज चल रहा था।शनिवार शाम घर से निकल गया था।देर रात तक वापस न लौटने पर सुबह जानकारी की।तब रेलवे पटरी में शव मिलने की जानकारी हुई।