जिले की हर समस्या मेरी समस्या,उनका निस्तारण मेरी प्राथमिकता: डीएम

- दो माह बाद हुए समाधान दिवस में उमड़ी भीड़
अतर्रा (बांदा)। जिले की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने माह के तीसरे शनिवार को पड़ने वाले समाधान दिवस में तहसील परिसर में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने फरियादियों से कहा कि जिले की हर समस्या उनकी खुद की समस्या है और उन समस्याओं को हल करना उनकी जिम्मेदारी है।
समाधान दिवस के दौरान उनके द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए । इस दौरान विकासखंड नरैनी के महुटा गांव में रहने वाले लक्ष्मीकांत ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव में तैनात ग्राम सचिव द्वारा बीते 6 माह से न तो उनका परिवार रजिस्टर की नकल बनाई जा रही और न ही उनके द्वारा द्वारा जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं बनाया जा रहा है। जिसके बाद जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया । उन्होंने संबंधित अधिकारी को उक्त शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।इसके अलावा नरैनी विकास खंड के बरछा डरिया गांव के प्रधान द्वारा जिला अधिकारी को बताया गया कि उनके गौशाला में बीते दिनों पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण रजिस्टर को ही अपने साथ ले जाया गया। इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशाला में नियमित निरीक्षण नहीं किया जाता है और न ही बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित उच्च अधिकारी को उक्त मैटर पर जांच करते हुए संबंधित के विरुद्ध दोषी पाए जाने पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 134 शिकायत आई । जिनमें से मौके पर दो का ही निस्तारण हो सका बाकी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, क्षेत्राधिकारी पुलिस जियाउल हक, उप जिलाधिकारी नमन मेहता सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।