खुल कर जीने की चाह में पत्नी ने पति की गला रेत कर की हत्या

- बीते दिनों अतर्रा कस्बे में लिपिक की हत्या का हुआ खुलासा

पत्नी ने अपने दो साथियों के साथ की थी हत्या

अतर्रा(बांदा)। बीते दिनों अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड में रहने वाले हिंदू इंटर कॉलेज के लिपिक प्रदीप उर्फ रामू चौरिहा की अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा घटना के अनावरण के लिए एसओजी और स्थानीय पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए थे।घटना के अनावरण के लिए लगातार पुलिस और एसओजी टीम द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही थी। जिसके बाद एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा गुरुवार को घटना का अनावरण किया गया। जिसमें मृतक की पत्नी के ऊपर अपने दो साथियों के साथ गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आई है। मृतक की पत्नी ने संपत्ति , नौकरी के लालच और खुलकर जीने की चाहत में अपने फेसबुक मित्र और एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने से पहले मृतक की पत्नी द्वारा घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया गया था और डीवीआर को निकालकर गायब कर दिया गया था। इस हत्या का खुलासा सर्विलांस की मदद से पुलिस द्वारा किया गया है। तीनों अभियुक्त एक दूसरे से गोपनीय नंबर से बात करते थे । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा घटना का अनावरण करते हुए बताया गया कि मृतक की पत्नी का कुछ दिन पहले कोतवाली नगर के शुकुल कुआं निवासी संजय सिंह पुत्र महाराज सिंह से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उनके द्वारा आपस में मृतक की हत्या की योजना बनाई गई । जिसमें बीते 17 अप्रैल की रात्रि जब तक नशे की हालत में सो गया था। उसी समय पत्नी ने अपने दोनों साथियों को पीछे के दरवाजे से अंदर करते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया। घटना के खुलासे करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतर्रा मनोज शुक्ला, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक मनीष, उप निरीक्षक सुशील कुमार चौरसिया, हेड कांस्टेबल कुलदीप पटेरिया, अश्वनी प्रताप ,नितेश, भूपेंद्र सिंह, भानु प्रकाश, सत्यम गुर्जर ,सूर्यांश, आशीष शर्मा ,विश्वनाथ, अजय पांडे, शिवप्रसाद और महिला कांस्टेबल ज्योति उपाध्याय शामिल रही।