बी.एस.ए. कॉलेज में परीक्षा के दौरान 7 नकलचियों को पकड़ा, हुई कार्यवाही

वृंदावन । बीएसए कॉलेज, मथुरा नोडल केन्द्र पर विश्व विद्यालय द्वारा संचालित मथुरा जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों की मुख्य परीक्षा, बीबीए, बीसीए, बीईकॉम आदि परीक्षाए विधिवत् रूप से संचालित हो रही है। परीक्षा के दौरान शनिवार को महाविद्यालय के आन्तरिक उड़नदस्ते द्वारा 7 नकलचियों को पकड़कर विश्वविद्यालय के नियमानुसार यूएफएम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। जिनमें से 6 नकलची छात्र राजीव एकेडमी, मथुरा के एवं 01 व्यक्तिगत छात्र है। आन्तरिक उड़नदस्ते में महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्राचार्य ललित मोहन शर्मा, मुख्य अनुशासन अधिकारी एवं परीक्षा अधीक्षक डॉ. एस. के. राय एवं डॉ. बी. पी. राय सहायक परीक्षा अधीक्षक डॉ. रवीश शर्मा, डॉ. बी. के. गोस्वामी, डॉ. यू. के. त्रिपाठी, डॉ. काशदेव शर्मा उपस्थित रहे।